सोनो. बिहार बदलाव अभियान के तहत सभा करने की मुहिम में लगे जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय सोनो के बाजार में बुद्धिजीवी मंच पर लोगों के बीच संवाद कार्यक्रम को आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश गुप्ता ने की. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ई उत्तम कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव, महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा, पार्टी के कार्य समिति सदस्य सह चकाई से पूर्व प्रत्याशी रहे राहुल कुमार सिंह, जनसुराज के वरिष्ठ नेता जमादार सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा, संगठन युवा अध्यक्ष रामाकांत कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष सुधीर यादव व झाझा विधान सभा प्रभारी उमा पंडित उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ई उत्तम कुमार ने कहा कि बिहार की समृद्धि के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देना जरूरी है. सभा को सत्येंद्र कुशवाहा, धर्मदेव यादव, कृष्णकांत मिश्रा, रमाकांत कुमार, सुधीर यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर उपस्थित बुद्धिजीवियों से संवाद किया गया और लोगों के मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

