7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकडारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास

झाझा-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 एकडारा चौक पर अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार की रात्रि को चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया.

झाझा. झाझा-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 एकडारा चौक पर अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार की रात्रि को चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. सुबह जब बैंक खुला तो शाखा प्रबंधक कृपा सेतेंग हमसोय घटना को देखकर थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी समेत कई पुलिस दलबल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा सूचना मिली कि बैंक में दीवार काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया. इसका सीसी फुटेज हमलोगों ने देखा है .सीसी फुटेज में यह पता चल रहा है कि बैंक के पीछे जिस जगह पर दीवाल में सेंधमारी कर बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया ,उस जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान बना हुआ है. जिसके सहारे चोर दीवाल में सेंधमारी किया और लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन चोर सफल नहीं हो पाया. बैंक में दीवाल से सटे एक बक्सा रखा हुआ था. जिसे नुकीले वस्तु से उसको छेदकर दिया गया और उसके अंदर के कागजात को निकालकर बैंक के आसपास ही फेंक दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दिया. बताते चलें वर्ष 2024 में भी 10 दिसंबर को बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel