गिद्धौर. थाना क्षेत्र की सेवा पंचायत के निचली सेवा पंडित टोला निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज पंडित की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कांड संख्या 300/21 के तहत न्यायालय से प्राप्त आदेश के आधार पर फरार आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई की. इस हत्याकांड में सेवा गांव के रविदास टोला निवासी अरविंद रविदास, गौतम रविदास और मनीष रविदास का नाम सामने आया है. इन तीनों पर मनोज पंडित की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. इनमें से अरविंद रविदास पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका है, जबकि गौतम और मनीष फरार चल रहे थे. गिद्धौर पुलिस द्वारा शुक्रवार को इन फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की गयी, जिसमें उनके घरों से अलमारी, बक्सा, पलंग, बर्तन, चौखट और किवाड़ जैसे कई सामानों को कुर्क कर थाने में लाया गया. गौरतलब है कि मनोज पंडित की हत्या के मामले में गिद्धौर थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय से निर्गत आदेश के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है