17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: गिरफ्तार गांजा तस्कर मुसो की अंतरराज्यीय गिरोह से है साठ-गांठ

प्रेस वार्ता कर डीएसपी ने दी जानकारी, चार अगस्त को घर से हुई थी गिरफ्तारी

Bihar Crime News: थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी गांजा तस्कर मुसो गोस्वामी की साठ-गांठ अंतरराज्यीय गांजा तस्कर से है. झाझा-सोनो या जिले ही नहीं दूसरे राज्यों के लोगों से भी इसका तस्करी को लेकर संबंध रहा है. प्रेस वार्ता कर झाझा एसडीपीओ ने बताया कि चार अगस्त को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को सूचना मिली कि धमना बाजार में मुसो गोस्वामी अपने किराना दुकान/ घर में गांजा रखकर खरीद-बिक्री कर रहा है. एसपी के निर्देशन में झाझा एसडीपीओ ने टीम बनाते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान से 950 ग्राम गांजा, 94 पीस गांजा पीने वाला चिलम, 750 एमएल देसी शराब मिली.

Bihar Crime News: झारखंड से गिरफतार किए तस्कर

इस दौरान मुसो गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों सोनो से गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर इसकी गिरफ्तारी की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर का तार झारखंड के देवघर, गिरीडीह समेत अन्य राज्यों से भी जुड़ा हुआ है. जहां से भारी मात्रा में चोरी-छुपे सामान लाकर यह तस्करी करता है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कारोबार में अभी तीन-चार और लोग हैं , जिसकी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार, अंचल अधिकारी निशा कुमारी, पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, संजय कुमार यादव, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार, पूजा कुमारी के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें