जमुई. जमुई विधानसभा क्षेत्र 241 के बूथ संख्या 124 पर रविवार को स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेविकाओं ने महिलाओं, पुरुषों और नये मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुई सदर की महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं ने रंगोली, मेहंदी और रैली के जरिये लोगों को संदेश दिया कि आपका वोट अमूल्य है, इसलिए 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

