जमुई. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही मतदाता जागरूकता अभियान की रफ्तार भी तेज हो गयी है. इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से हुई जो झाझा बस स्टैंड, सतगामा और खैरमा होते हुए पतनेश्वर चौक तक निकाली गयी. डीएम श्री नवीन और एसपी विश्वजीत दयाल स्वयं साइकिल चलाते हुए रैली में शामिल हुए. मौके पर वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और मतदान अवश्य करें. साथ ही अपने पड़ोसियों और परिवारजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियां चल रही हैं, इनमें एलईडी प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, जीविका दीदियों और विकास मित्रों के माध्यम से जनसंपर्क अभियान प्रमुख हैं. इन माध्यमों से ग्रामीण और शहरी इलाकों के मतदाताओं तक संदेश पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम में स्वीप नोडल वरीय उपसमाहर्ता सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीटीओ सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, डीईओ, डीपीओ (शिक्षा विभाग) समेत कई वरीय अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

