9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के दूधीजोर पुल के समीप बुधवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.

झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के दूधीजोर पुल के समीप बुधवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी को मिली. रविकांत माथुरी ने घटना की सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार को दी. लेकिन सीमा विवाद के कारण लोकल पुलिस और रेल पुलिस ने शव को नहीं उठाया. इस कारण रेलवे ट्रैक पर लगभग 1 घंटे तक शव पड़ा रहा. इस कारण झाझा-आसनसोल-झाझा ट्रेन का परिचालन 1 घंटे तक प्रभावित हुई. घटना की सूचना पुनः स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता को मिली. एक घंटे तक जब पटरी पर ही शव पड़ी रही और ट्रेन परिचालन बाधित हुई तो दोनों अधिकारियों ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर जायज लिया और शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर रेल परिचालन शुरू किया. घटनास्थल से ही स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व यातायात परीक्षक रवि गुप्ता ने घटना की पूरी जानकारी राजकीय रेल थानाध्यक्ष को देते हुए बताया कि घटना आपके क्षेत्र में हुई है. थानाध्यक्ष बृंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान शव को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण जुट गए. देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel