11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेकडैम निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

विधायक सावित्री देवी ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में घटिया सामग्री के उपयोग पर कड़ा एतराज जताया है.

चकाई . विधायक सावित्री देवी ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में घटिया सामग्री के उपयोग पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता के पैसे से हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुरुवार को चकाई चौक पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक ने बताया कि हाल के दिनों में ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने सोनो प्रखंड के बंदरमारा, नवाआहार, होरिलबाटाड़, सुग्गाटाड़, चरकापत्थर एवं काला घोड़ा इलाके में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे चेकडैम निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जो तस्वीर सामने आई, वह बेहद चिंताजनक थी. विधायक सावित्री देवी ने आरोप लगाया कि लगभग सभी निर्माण स्थलों पर विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में घटिया ईंट, सीमेंट, गिट्टी और बालू का उपयोग किया जा रहा था. इतना ही नहीं, निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा भी निर्धारित मानक से कम पायी गयी. उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची थीं, जहां भारी अनियमितता उजागर हुई. विधायक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वे इस मामले को वरीय अधिकारियों के समक्ष मजबूती से उठाएंगी. इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता विजय शंकर यादव, नकुल यादव, सुरेंद्र यादव, यमुना वर्मा, संजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel