-फुटपाथ दुकानदार व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताई झाझा. रेलवे परिसर से लेकर नगर परिषद क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अस्थायी दुकानदारों के उजड़ने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. बुधवार से शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदारों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हुई है. इसके विरोध में फुटपाथ दुकानदार संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से आवाज़ बुलंद की है. संघ के सचिव भैयालाल माथुरी के नेतृत्व में फुटकर दुकानदारों और बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से मांग की कि उजड़े दुकानदारों के लिए स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. सचिव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से आवागमन में सुविधा होगी, यह अच्छी पहल है, लेकिन नगर क्षेत्र में फुटकर दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक स्थल नहीं होने से उनका दैनिक रोजगार पूरी तरह समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि फुटकर दुकानदारों के पास भेंडर कार्ड है और कई लोग पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे स्थिति में अचानक दुकान हट जाने से उनके परिवारों पर भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है. नगर परिषद द्वारा पुरानी बाजार में बनाई गई जगह सभी फुटकर दुकानदारों के लिए पर्याप्त नहीं है. संघ ने सुझाव दिया कि रेलवे सीमाक्षेत्र और नगर परिषद की खाली भूमि पर एक हजार दुकानें बनाकर कार्डधारक फुटकर दुकानदारों को आवंटित कर दिया जाए. इससे न केवल सड़कें अतिक्रमणमुक्त होंगी, बल्कि दुकानदारों का रोजगार भी सुरक्षित रहेगा. सचिव ने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद और अन्य पदाधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. भाजपा नेता बी.के. सिंह चंदेल, नगर अध्यक्ष सुषमा देवी, सुनीता केसरी सहित कई नेताओं ने सुझाव दिया कि दुर्गा मंदिर चौक से मछली पट्टी चौक तक ओवरब्रिज का निर्माण कर उसके नीचे छोटे-छोटे दुकानें बनाई जाएं. इससे फुटकर दुकानदारों को स्थायी जगह मिलेगी और पलायन की समस्या भी समाप्त होगी. मौके पर विनोद केसरी, विक्की शर्मा, अनूप कुमार माथुरी, राहुल कुमार, जहांगीर, विकास माथुरी, अनिल प्रसाद, विशाल कुमार, विक्की केसरी, आरिफ कुमार, मंटू कुमार सहित दर्जनों विस्थापित दुकानदार मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में प्रशासन से जल्द पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

