10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, स्वच्छता प्रभारी पर मनमानी का आरोप

अभियान की शुरुआत को लेकर स्वच्छता प्रभारी मोनिका कुमारी पर मनमानी का आरोप लगने से मामला गरमा गया.

-दुकानदारों में आक्रोश, कार्रवाई पर उठे सवाल

झाझा. जिला प्रशासन के निर्देश पर झाझा शहर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देश और अंचलाधिकारी निशा सिंह की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. हालांकि अभियान की शुरुआत को लेकर स्वच्छता प्रभारी मोनिका कुमारी पर मनमानी का आरोप लगने से मामला गरमा गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभियान की शुरुआत कर्पूरी चौक से होनी थी, लेकिन स्वच्छता प्रभारी द्वारा कार्रवाई स्टेशन चौक से शुरू करने पर कई दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई. रेलवे पदाधिकारियों के सहयोग से सुबह 11 बजे रेलवे परिसर में बुलडोजर चला, उसके बाद दोपहर में शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई.

दुकानदारों का आरोप चेहरा देखकर तोड़ा गया दुकान

अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि स्वच्छता प्रभारी ने चेहरा पहचानकर चुन–चुनकर दुकानों को तोड़ने का काम किया. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि वह स्वेच्छाचारिता और मनमाने ढंग से काम कर रही हैं. दुकानदारों का कहना था कि नाप में नहीं आने के बावजूद उनकी दुकान तोड़ दी गई. उन्होंने बताया कि जब स्वच्छता प्रभारी से पूछताछ की गई तो जवाब मिला फिर से बनवा दिया जाएगा.

अभियान देर शाम 5 बजे तक मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर चौक और गांधी चौक तक चला. अंधेरा बढ़ने पर कार्रवाई रोक दी गई.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की स्वच्छता प्रभारी को हटाने की मांग

कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की कि स्वच्छता प्रभारी को हटाकर नए अधिकारी की देखरेख में पुनः अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए. उनका आरोप है कि मौजूदा व्यवस्था “प्रभावी नहीं” है, जिससे शहर में अतिक्रमण हटाने का काम ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है.

प्रशासन का पक्ष

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा यदि नाप से बाहर किसी दुकान को तोड़ दिया गया है और आवेदन दिया जाता है, तो निश्चित तौर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

स्वच्छता प्रभारी मोनिका कुमारी ने कहा कि पूर्व निर्धारित रूट कर्पूरी चौक–बस स्टैंड–बोढ़वा स्टैंड–खलासी मोहल्ला था, लेकिन बुधवार सुबह स्थिति को देखते हुए अभियान की शुरुआत स्टेशन चौक से की गई.

अभियान के दौरान ईओ जनार्दन वर्मा, अंचलाधिकारी निशा सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत नगर परिषद के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel