झाझा . थाना क्षेत्र के औरैया राजला गांव निवासी लूटन यादव की पत्नी उषा देवी ने गांव की महिला पर बकरी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. थाना में आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि मोहन यादव की पत्नी मेरे घर की सीढ़ी पर बंधी बकरी के खाने में जहर दे दिया. जब मैं उनसे पूछा तो धमकी दी कि समरसेबल के पाइप में जहर मिला दूंगी. इससे पूरा परिवार मर जायेगा. महिला ने बताया कि घर में लगे सीसी फुटेज पर देखा तो मामले का खुलासा हुआ. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

