जमुई . स्थानीय केकेएम कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया पंडाल मतगणना खत्म हुए दस दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हटाया गया है. इसी बीच कॉलेज परिसर में हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार विरोध दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन ने मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर को ईवीएम स्ट्रांग रूम के रूप में उपयोग किया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर पंडाल और अस्थायी संरचनाएं बनायी गयी थीं. एबीवीपी टीम ने जब कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया, तो कई बड़े पेड़ कटे हुए पाये गये. संगठन का आरोप है कि पंडाल के लिए स्थान बनाने और सजावट के नाम पर स्वस्थ पेड़ों को काट दिया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ है. घटना के विरोध में आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कटे हुए पौधों को श्रद्धांजलि दी और कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर एसएफडी प्रमुख गोलू कुमार, नगर सहमंत्री राजा सिंह, कॉलेज अध्यक्ष सीपू परिहार, कॉलेज मंत्री शुभम सिंह, सागर कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जहां एबीवीपी लगातार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की पहल कर रही है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा हरे पेड़ों की कटाई अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. एबीवीपी ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

