जमुई. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के जमुई जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर जमुई निवासी अभिषेक कुमार सिन्हा को संगठन का बिहार प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया. मनोनयन की घोषणा ग्लोबल उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने की. उन्होंने विश्वास जताया कि अभिषेक की कार्यकुशलता और समर्पण से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी. अभिषेक ने पदभार संभालते हुए संगठन के उद्देश्यों और समाज के उत्थान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया. मौके पर जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

