खैरा. थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले शिवेंदु कुमार मेहता ने कुछ लोगों पर मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसे लेकर शिवेंदु कुमार मेहता ने गरही थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का प्रचार गाड़ी लेकर जा रहा था. इस दौरान जब मैं गरही थाना क्षेत्र के दरिमा गांव के पास पहुंचा, तब वहां इंद्रदेव यादव पिता स्व. सीताराम यादव ने प्रचार गाड़ी रुकवा दिया गया और वह गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी. गाड़ी में बैठ मेरे सहयोगी खैरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी सूरज कुमार, ठेकही निवासी रवि कुमार उतरे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई. घटना को लेकर शिवेंदु कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. गरही थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

