जमुई . जिले के चकाई थाना में कार्यरत महिला सिपाही प्रियंका कुमारी अचानक लापता हो गयी. महिला सिपाही के इस तरह लापता हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव निवासी रुदल यादव ने गुरुवार को जमुई एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी बेटी प्रियंका के अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. रुदल यादव ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है और वर्तमान में वह चकाई थाना में तैनात थी. उसका सिपाही नंबर 406 है. परिजनों के अनुसार, 6 अगस्त 2025 से प्रियंका का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. इससे परिवार चिंतित है और उसकी सुरक्षा को लेकर आशंकित है.
चालक पर अपहरण का आरोप
प्रियंका के पिता ने चकाई थाना में पदस्थापित डायल 112 की गाड़ी के चालक निलेश मंडल पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि निलेश ने ही उनकी बेटी का अपहरण किया है. रुदल यादव का आरोप है कि निलेश मंडल पहले से विवाहित है और उसके तीन बच्चे भी हैं. वह सैप का जवान है और पहले से ही प्रियंका के संपर्क में रहा करता था. परिवार का कहना है कि दोनों के बीच पहले भी बातचीत होती थी और निलेश की गतिविधियां संदिग्ध रही हैं. रुदल यादव ने निलेश मंडल के मोबाइल नंबर का हवाला देते हुए एसपी विश्वजीत दयाल से मांग की है कि मामले की त्वरित जांच कर प्रियंका को सुरक्षित बरामद किया जाये. साथ ही, दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो. एसपी कार्यालय को सौंपी गई शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है. एसपी विश्वजीत दयाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

