सरौन. चकाई प्रखंड कार्यालय से सटे किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ सह आंबेडकर प्रतिमा मंच के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती मनाने को लेकर बैठक की गयी. बैठक में जयंती समारोह को लेकर विस्तृत रूप रेखा तय की गयी. जानकारी देते हुए बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 9 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. प्रभात फेरी प्रखंड मुख्यालय से निकलकर बाजार होते हुए पंचमुखी चौक पहुंचेगी और वहां से चकाई-देवघर मुख्य मार्ग होते हुए प्रतिमा स्थल तक पहुंचकर सम्पन्न हो जायेगा. इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. प्रतिमा स्थल से सटे आंबेडकर भवन में विचार संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, इसमें वक्ता बाबा साहब के व्यक्तित्व पर चर्चा करेंगे. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा-युवती की हौसला बढ़ाने को लेकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा. बैठक में सीओ सह आंबेडकर प्रतिमा मंच के सचिव राजकिशोर साह, अवर निबंधन पदाधिकारी नवलेश रजक, पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास, पृथ्वीराज हेंब्रम, कुलदीप दास, प्रकाश राज अम्बेडकर, नारायण दास, ब्रह्मदेव दास, राज कुमार दास, राजीव पासवान, आदित्य प्रकाश रोशन, मुंशी दास, रंजीत आजाद सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

