बरहट. मलयपुर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को बीजुआहि नदी से जब्त कर लिया. हालांकि चालक और मजदूर फरार हो गया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

