खैरा . सरकार की महत्त्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने को लेकर खैरा प्रखंड के सभी पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगेगा. शिविरों में पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा से जोड़ा जायेगा. बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि हालांकि पूर्व से ही कार्ड बनाने का कार्य जारी है, लेकिन अब इसकी रफ्तार तेज करनी है. गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर हर व्यक्ति को योजना से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे. यह शिविर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा. इस दौरान कुल तीन हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी कैंपों में संबंधित पदाधिकारी और उनके सहयोगी उपस्थित रहेंगे. बीडीओ ने कहा कि कार्ड की पात्रता रखने वाले लोग आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

