17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्तन कैंसर से बचाव को ले चलाया गया जागरूकता अभियान

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत रतनपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुरुवार को महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया.

गिद्धौर. दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत रतनपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुरुवार को महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. एनसीडी क्लिनिक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षण, बचाव और समय पर उपचार की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. जिला स्वास्थ्य विभाग से आई चिकित्सक डॉ ईशा कुमारी ने बताया कि स्तन में गांठ, कांख के नीचे सूजन, त्वचा में बदलाव जैसे शुरुआती लक्षणों को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच कराएं. डॉ ईशा ने आशा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने की हिदायत दी. कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुमन कुमार ने भी स्तन कैंसर के अलावा माउथ कैंसर, हाइपर टेंशन, सर्वाइकल कैंसर और मधुमेह के जोखिमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाना और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी देना था. मौके पर सीएचओ सुमन कुमारी, एनएम निर्मला कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार चौधरी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel