11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीए पार्ट वन की परीक्षा में 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पीपीवाई कॉलेज में चल रहे बीए पार्ट वन की परीक्षा मंगलवार को भी शांतिपूर्ण संचालित हुआ.

चकाई. पीपीवाई कॉलेज में चल रहे बीए पार्ट वन की परीक्षा मंगलवार को भी शांतिपूर्ण संचालित हुआ. वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि पहली पाली में जहां 1236 में से 1173 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी वहीं 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 1468 में 1437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा संचालन में प्रभारी प्राचार्य के अलावे परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, बिनोद कुमार, भूदेव राय, प्रमोद बाजपेयी, कृष्ण कुमार, शरदेंदु शेखर, राधिका देवी, विजय कुमार, लाडली राज, राम कुमार, रोहित कुमार यादव आदि ने भाग लिया.

1914 परीक्षार्थियों ने दी बीए पार्ट वन की परीक्षा

चंद्रमंडीह. डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीए पार्ट वन के प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा में मंगलवार को कुल 1914 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस दौरान जहां प्रथम पाली में 694 परीक्षार्थी तो वहीं दूसरी पाली में 1220 परीक्षार्थी शामिल हुए. साथ ही 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर आयोजित परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में स्वच्छ भारत विषय की परीक्षा में 635 एवं इथिक्स एंड कल्चर विषय की परीक्षा में कुल 59 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस दौरान कुल 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के स्वच्छ भारत विषय की परीक्षा में कुल 1220 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रो राय ने बताया कि डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय सहित केंद्राधीक्षक प्रो कुमार प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रभारी प्राचार्य प्रो संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, राजेश कुमार, पिंकू कुमार, निवास कुमार राय, प्रवीण कुमार वर्मा, रानी कुमारी, निशा कुमारी, संतोष वर्मा, राजहंस पांडेय, अरुण साह, सोनम कुमारी, सुधीर कुमार वर्मा, ओमजी, विवेक कुमार सिंह, सूरज कुमार पांडेय, चंद्रशेखर दास सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel