10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की अपने दो बच्चों के साथ रहस्यमय परिस्थिति में जलकर मौत

जमुई: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत गढवाकटौना गांव में एक महिला की उसके दो बच्चों के साथ सोमवार को उसके घर के भीतर ही रहस्यमय स्थिति में जलकर मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी […]

जमुई: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत गढवाकटौना गांव में एक महिला की उसके दो बच्चों के साथ सोमवार को उसके घर के भीतर ही रहस्यमय स्थिति में जलकर मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

थाना प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि मृतकों में अभिमन्यु सिंह की पत्नी रजनी देवी (27), तीन वर्षीय पुत्र आरभ कुमार और एक 11 माह की पुत्री शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. नवनीत ने बताया कि इस हादसे के बाद से रजनी देवी के पति अभिमन्यु सिंह सहित उनके घर के अन्य लोग फरार हैं. मृतका के भाई राहुल कुमार ने जहां अपनी बहन और उनके बच्चों को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया है. वहीं, उसके ससुराल वालों ने रजनी पर अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने का दावा किया है.

बांका जिले के अमरपुर थानांतर्गत मझौनी गांव निवासी रजनी की शादी चार वर्ष पूर्व गढवा कटौना निवासी अभिमन्यु के साथ हुई थी. रजनी के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और उसे जलाकर मार डाला गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें