झाझा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र की लगभग तीन दर्जन सड़कों का निर्माण होगा. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी हैं. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि लगातार प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करने के दौरान सड़कों का आकलन किया गया. जिसकी सूची तैयार कर सरकार को भेजी गयी, जो स्वीकृत हो गयी है. उसका रोडमैप तैयार हो गया और लगभग सभी सड़कों के निर्माण का निविदा भी निकल चुकी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के विकास को लेकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि को लेकर गंभीर है. उसी के आलोक में सिर्फ झाझा प्रखंड में तीन दर्जन सड़कों की स्वीकृित मिली है, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि धमना-संसारपुर सड़क 5.5 किलोमीटर का शिलान्यास गुरुवार को किया जायेगा. उन्होंने झाझा विधानसभा क्षेत्रवासियों को आश्वश्त करते हुए कहा कि झाझा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहे हैं. इसके पहले कई क्षेत्रों में प्लस टू विद्यालय भवन, पंचायत सरकार भवन के अलावा वैलनेस सेंटर बनाया गया है. अब झाझा प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है .स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है