13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 कार्टून विदेशी शराब लदी कार जब्त, चालक गिरफ्तार

सिकंदरा पुलिस को सफलता

जमुई. सिकंदरा पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिकंदरा पुलिस ने सोमवार की रात झारखंड से बिहार लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की. इस दौरान पुलिस ने फोर्ड फिगो कार समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि तीन दिन पूर्व शनिवार को भी सिकंदरा पुलिस ने पिकअप वैन से सब्जी की आड़ में लायी जा रही 58 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता हासिल की थी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप से फोर्ड फिगो कार पर लदी 17 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के बोकारो से कार से विदेशी शराब आने वाली है जो सिकंदरा से होकर लखीसराय जाएगी. इसी सूचना पर कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया. चेकिंग अभियान के क्रम में फोर्ड कंपनी की कार को रुकवा कर तलाशी ली गयी, तो कार से 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. इसमें ब्लैक डॉट कंपनी की 750 एमएल की 9 कार्टून एवं 375 एमएल की आठ कार्टून समेत 153 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. इस दौरान कार चालक बोकारो जिले के हरला थाना अंतर्गत डीह क्वार्टर सेक्टर 4 निवासी राहुल सहनी पिता राम नारायण सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में अवर निरीक्षक पप्पू सिंह, क्षैबर राम समेत पुलिस जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि कार से शराब लाने के दौरान पुलिस से बचने के लिए एक बाइक से स्कॉट किया जा रहा था, जिसकी पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि शराब मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें