अलीगंज. प्रखंड अंतर्गत बीआरसी मैदान में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एपीएल शॉट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन ग्रेट क्लब अलीगंज द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें इस वर्ष भी ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 16 टीमों ने भाग लिया. बुधवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मनोज मेहता, अलीगंज पैक्स अध्यक्ष सुधीर प्रसाद, जदयू जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीतीश कुमार, डीएमसी कॉन्सेप्ट स्कूल के संचालक राहुल कुमार, सौरभ कुमार, एटूजेड कोचिंग सेंटर के निदेशक सूरज कुमार ने किया. आयोजनकर्ता बिल्ला कुमार, सनोज मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें शामिल हैं. पहला मुकाबला चंद्रदीप बनाम आढा टीम के बीच खेला गया. सभी टीमें एक-एक मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रात्रि में आयोजित किया जायेगा. आयोजकों ने बताया कि समाजसेवी मनोज मेहता की ओर से विजेता टीम को 7500 रुपये नकद पुरस्कार एवं पैक्स अध्यक्ष सुधीर प्रसाद की ओर से उपविजेता टीम को 4500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. समाजसेवी मनोज मेहता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय प्रतिभा को उभरने का अवसर मिलता है. साथ ही समाजिक सदभाव में भी मजबूती आती है. डीएमसी कॉन्सेप्ट स्कूल के संचालक राहुल कुमार ने ग्रेट क्लब के सदस्यों को जर्सी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर समाजसेवी मनोज मेहता, नीतीश कुमार, सुधीर प्रसाद, राहुल कुमार, दिलीप प्रसाद, शौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, मो औरंजेब, सुभाष मेहता, अनुराग कुमार, राहुल कुमार, बादल कुमार, बद्री कुमार, सन्नी चौधरी, राजू, रोहित, कन्हैया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे. टूर्नामेंट की कमेंट्री प्रभाकर कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

