12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cattle smuggling in Bihar: जमुई में पुलिस का बड़ा एक्शन, 15 मवेशियों के साथ दो पिकअप जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार!

Cattle smuggling in Bihar: मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग पतोना चौक के समीप से बीते गुरुवार रात और शुक्रवार को मलयपुर थाना के पुलिस ने 15 मवेशियों से भरे दो पिकअप को जब्त किया तथा चालक सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Cattle smuggling in Bihar: मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग पतोना चौक के समीप से बीते गुरुवार रात और शुक्रवार को मलयपुर थाना के पुलिस ने 15 मवेशियों से भरे दो पिकअप को जब्त किया तथा चालक सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुफसिल जिले मुंगेर के बुरौदा के रहनेवाले मो ऐहसान पिता शमशेर, मो सनवर पिता मो जफीर जिला भागलपुर, इमरान पिता इबराल जिला भागलपुर, मो फैजल कुरैसी पिता हबीब कुरैशी जिला नवादा, मो मुज्जमिल पिता ओरंगजेब जिला भागलपुर, शाहबाज़ कुरैसी जिला भागलपुर है. मिली जानकारी के अनुसार मलयपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र के मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग से होकर पिकअप से जानवरों को भर कर गो तस्कर लेकर गुजरने वाले हैं .सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए गस्ती दल के द्वारा गाड़ियों की तलाशी लेना शुरू कर दी गई. इस दौरान जमुई की ओर से पिकअप सख्या बीआर O8 जी 7089 ओर बीआर 27 जी 7650 आते हुए दिखाई दिया. जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया.

Cattle smuggling in Bihar: पुलिस की शिकंजे में आए तस्कर

पुलिस को देख तस्करों ने चकमा देकर भागने लगा. तभी पुलिस जवानों ने उक्त वाहन पीछा पकडा़. वहीं पुलिस जवानों ने जब पिकअप को खोलकर तलाशी लिया तो उसमें गाय पाया गया. इसके बाद पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया. बताते चलें कि गौ तस्करों शिकंजा कसने के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस दौरान सैंकड़ो गाय और बैल को जब्त किया तथा कई तस्करों को पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. इसके बावजूद भी गौ तस्करी पर विराम नहीं लग रहा है. इसका मुख्य वजह यह है कि गौवंश से भरे वाहन को पार कराने के लिए लाइनर एक्टिव एक्टिव रहते हैं. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि दो पीकअप वाहन से 15 गायों को बरामद किया गया है. पशु तस्करी अधिनियम के तहत दर्ज कर सभी गाय और को गौशाला पहुंचा दिया जायेगा. गो तस्कर को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें