जमुई : जिला स्थित 25 केंद्र पर बीते तीन फरवरी से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा लिया जायेगा.
Advertisement
इंटर की परीक्षा समाप्त, 17 से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
जमुई : जिला स्थित 25 केंद्र पर बीते तीन फरवरी से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा लिया जायेगा. जिला स्थित 23 केंद्र पर 45 हजार 821 छात्र के बैठने की […]
जिला स्थित 23 केंद्र पर 45 हजार 821 छात्र के बैठने की व्यवस्था किया गया है. जिसमें छात्रा को लेकर एसकेबी सिकंदरा, लोहंडा कॉलेज सिकंदरा, एसपीएस कॉलेज जमुई, एमजीएस झाझा, आदर्श विद्यालय झाझा, एसके हाई स्कूल चकाई, एसएस सिंह हाईस्कूल चकाई, ब्लैक डायमंड कटौना, केकेएम कालेज जमुई, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन और प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जबकि छात्र के लिए श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई, रामकृष्ण आवासीय विद्यालय कृष्णपट्टी, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर, एमसीबी गिद्धौर, एसवाईएम बरहट, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर, प्रोजेक्ट कामिनी मलयपुर, हाई स्कूल खैरा, मिडिल स्कूल खैरा, प्रोजेक्ट हाई स्कूल खैरा तथा बालिका मध्य विद्यालय जमुई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दो पाली में ली जाने वाली परीक्षा में प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 12:45 तथा द्वितीय पाली अपराह्न 1:45 से शाम 5:00 बजे तक लिया जाएगा.
भागलपुर डायट प्राचार्य को बनाया गया नोडल पदाधिकारी: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के बेहतर संचालन को लेकर बिहार बोर्ड द्वारा भागलपुर डायट प्राचार्य डा. राकेश कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनकी देखरेख में उक्त परीक्षा का संचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement