जमुई : सिविल सर्जन डा श्याम मोहन दास सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर एक जागरूकता रैली को रवाना किया. सीएस डा श्री दास ने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत 14 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार कल्याण पखवारा मनाया जायेगा.जिसकी जागरूकता को लेकर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की टीम को रवाना किया गया.
Advertisement
जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
जमुई : सिविल सर्जन डा श्याम मोहन दास सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर एक जागरूकता रैली को रवाना किया. सीएस डा श्री दास ने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत 14 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार कल्याण पखवारा मनाया जायेगा.जिसकी जागरूकता को लेकर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की […]
रैली के माध्यम से आशा कार्यकर्ता शहर के विभिन्न चौक-चौराहा तथा मुहल्ला में घूम घूम कर लोगों को जनसंख्या की वृद्धि से होने वाले नुकसान तथा सरकार द्वारा इसके नियंत्रण को लेकर दी जा रही सुविधा की जानकारी देकर जागरूक किया गया.
उन्होंने बताया कि विभाग इसे लेकर निरोध, छाया, कॉपरटी, अंतरा सहित अन्य गर्भ निरोधक दवा अस्पताल में नि:शुल्क मुहैया करा रही है. बंध्याकरण को लेकर लाभुक महिला को दो हजार तथा पुरुष नसबंदी के बाद तीन हजार रुपया प्रोत्साहन के तौर पर भी दे रही है. सिविल सर्जन ने अधिक से अधिक लोगों को ऐसे योजना से फायदा उठाने का भी अपील किया.
मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा नौशाद अहमद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा विजयेंद्र सत्यार्थी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा विमल कुमार चौधरी, केयर इंडिया के संजय कुमार सिंह, हिमांशु नारायण लाल, युवा क्लिनिक परामर्शी प्रिया कुमारी,चंपा कुमारी, तमन्ना परवीन, सोनम कुमारी, लवली कुमारी, निभा कुमारी, रूपा कुमारी, अलका कुमारी, सोनालिका कुमारी, रानी कुमारी,चंदा कुमारी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement