31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-भागलपुर वनांचल एक्स. में यात्रियों से लूटपाट

दो लुटेरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले गुस्साये यात्रियों ने जमुई जीआरपी थाने में किया हो-हंगामा जमुई/बरहट : किउल-झाझा रेलखंड पर अपराधियों ने बीते शनिवार की देर रात 18603 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने हथियार के बल पर स्लीपर बोगी एस-1 व एस-2 में रेल यात्रियों को कब्जे में कर […]

दो लुटेरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

गुस्साये यात्रियों ने जमुई जीआरपी थाने में किया हो-हंगामा

जमुई/बरहट : किउल-झाझा रेलखंड पर अपराधियों ने बीते शनिवार की देर रात 18603 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने हथियार के बल पर स्लीपर बोगी एस-1 व एस-2 में रेल यात्रियों को कब्जे में कर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों से नकदी, मोबाइल, गहना-जेवरात, बैग सहित अन्य सामान लूट लिया.

जानकारी के अनुसार, 18603 अप रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस शनिवार की देर शाम 10:41 बजे झाझा पहुंची थी. इसके बाद वह अपने नियत समय से चार मिनट विलंब से 10:55 बजे झाझा से खुली थी. इसी दौरान 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ट्रेन के उक्त दोनों बोगी में सवार हो गये. झाझा स्टेशन से ट्रेन के निकलने के बाद अपराधियों ने दोनों तरफ का दरवाजा बंद कर एक-एक कर यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने लगे.

ट्रेन रात के 11:17 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पर खड़ी होते ही अपराधी भागने का प्रयास करने लगे तभी यात्रियों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के पहुंचते ही उनके हवाले कर दिया. पकड़ा गया लुटेरा झाझा थाने के तेलियाडीह गांव निवासी पिता-पुत्र गणेश दास और विष्णु देव दास है. इधर, घटना को लेकर रेल यात्री जमुई रेलवे स्टेशन पर हो-हंगामा करने लगे. पकड़े गये अपराधियों के पास से लूट के कुछ पैसे व सामान भी बरामद किये गये हैं.

इन यात्रियों के साथ हुई लूट की वारदात

अवधेश कुमार, पिता- नारायण यादव, ललियाडीह, हवेली खड़गपुर, मुंगेर, नंदकिशोर यादव, पिता- रामायण प्रसाद यादव, धनपकड़ा, लालपुर, रांची, प्रीति कुमारी, पति- मनोज कुमार साव, राघोपुर, न्यू बाईपास बख्तियारपुर, पटना, पूजा कुमारी, पति अभिमन्यु कुमार, महेशपुर, पीरी बाजार, लखीसराय, सुनीता देवी, पति सुबोध पाठक, रामपुर, जमालपुर, मुंगेर, मो शमशाद, पिता मो. मोईन, दिलावरपुर, मुंगेर, वीरेंद्र चौधरी, पिता इंद्रदेव चौधरी, दिलिया लोहची, रामपुर, मुंगेर, पंकज कुमार, पिता शिव प्रसाद, सीताकुंड, हसनपुर मुफस्सिल, मुंगेर, उमेश कुमार सुमन, पिता गीता सिंह, चंद्रपुरा, बोकारो, सुबोध कुमार, पिता शिव चंद्र पासवान, सदर बाजार खलासी मोहल्ला, मुंगेर, टुनटुन कुमार, पिता सुमिरत साह, धनुष महेशी, सहरसा, स्वाति कुमारी, पति रमेश चौधरी, ज्योति बिहार न्यू कॉलोनी, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें