झाझा: बीती रात वनांचल एक्सप्रेस के एसी बॉगी में दस से बारह की संख्या में अपराधी पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार अपराधी झाझा स्टेशन पर चढ़े और लूटपाट को अंजाम दिया. इसके बाद वे जमुई स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होते ही उतर कर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि अपराधियों के पास केवल नुकीले हथियार थे जिसके बल पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. वे जैसे ही लूटपाट को अंजाम देकर भागने का प्रयास कर रहे थे तो कुछ यात्रियों ने साहस दिखाया और दो अपराधियों को पकड़ लिया.
अपराधियों की पिटाई के बाद लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.