23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंध समिति सचिव चुनाव के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा

झाझा : प्रखंड क्षेत्र बैजला पंचायत के वार्ड 15 के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रबंध समिति सचिव चुनाव के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीणों ने उक्त वार्ड में पुन: चुनाव कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिलाधिकारी से मांग किया है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के वार्ड में […]

झाझा : प्रखंड क्षेत्र बैजला पंचायत के वार्ड 15 के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रबंध समिति सचिव चुनाव के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. ग्रामीणों ने उक्त वार्ड में पुन: चुनाव कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिलाधिकारी से मांग किया है.

ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के वार्ड में किसी भी तरह का कोई बैठक प्रबंध समिति के सचिव पद को लेकर नहीं हुआ है. प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के द्वारा मनमानी तरीके से प्रबंध समिति के सचिव का चयन कर लिया गया है.
इसे लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों को लगातार सूचना दे रहे थे. बावजूद इसके वार्ड 15 के प्रबंध समिति के सचिव का चयन कर लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुनः सभा का आयोजन कर प्रबंध समिति के सचिव का चयन नहीं किया जाता है तो उक्त वार्ड में चुने गए सचिव के द्वारा एक भी कार्य नहीं करवाया जाएगा और ग्रामीण इसका लगातार विरोध करेगी.
मौके पर घुटन यादव, भूषण यादव, मंटू यादव, भुनेश्वर यादव, रंजीत यादव के अलावा दर्जनों महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इसे लेकर ग्रामीणों ने घोरिकबा स्थित आयोजित उत्तेजमा कार्यक्रम से लौट रहे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमर, एसपी डा. इनामुल हक मेंगनु को रोककर इससे अवगत कराया. जिसपर जिलाधिकारी ने उचित समाधान का आश्वासन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें