जमुई : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, मनरेगा और स्वच्छता योजना के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों का समीक्षा की. निर्देश देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि जल्द से जल्द दिलवाना सुनिश्चित करें.
Advertisement
पीएम आवास के प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि लाभुकों के खाते में जल्द भेजें
जमुई : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, मनरेगा और स्वच्छता योजना के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों का समीक्षा की. निर्देश देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने […]
उन्होंने कहा कि चयनित योजनाओं को 15 दिन के अंदर शिविर लगाकर पूरा करें और योग्य लाभुकों को इंदिरा आवास की स्वीकृति देना सुनिश्चित करें. जल जीवन हरियाली अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इस योजना को पूरा करने के लिए कार्य योजना तैयार करें. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक साल से कम अवधि में आवास बनाने वाले लाभुकों को प्रोत्साहन राशि देना सुनिश्चित करें.आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों 95 दिन का श्रमिक घटक देना सुनिश्चित करें और इस योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्होंने बरहट, खैरा और सिकंदरा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी का अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को दिया.
उन्होंने कहा कि सिकंदरा बरहट और खैरा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व योजना में 95 दिन का शत-प्रतिशत श्रमिक घटक के भुगतान करने के बाद ही इनका वेतन प्रारंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement