गिद्धौर : प्रखंड के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज जिला प्रशासन की देखरेख में जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु, सिंकदरा विधायक बंटी चौधरी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, जिला अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, एडीएम संजय कुमार, एसएसबी कमांडेंट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Advertisement
गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज
गिद्धौर : प्रखंड के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज जिला प्रशासन की देखरेख में जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनु, सिंकदरा विधायक बंटी चौधरी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, जिला अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, एडीएम संजय कुमार, एसएसबी कमांडेंट द्वारा संयुक्त रूप […]
इस मौके पर बारी बारी से आगंतुक अतिथियों का सम्मान जिला प्रशासन की अगुआई में बुके व शॉल भेंट कर किया गया. कार्यक्रम का आगाज आंगतुक कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से की गयी. धीरे धीरे सांस्कृतिक महोत्सव अपने अपने परवाज पर चढ़ता गया व शाम ढलती गयी, शमा बढ़ता गया. इधर कार्यक्रम के दौरान सोना सिंह के द्वारा एक एक शानदार गीत संगीत की प्रस्तुति देकर की गयी.
इस आयोजन के अवसर पर स्टेडियम परिसर में हजारों की तादात में इलाके भर के संगीत प्रेमी व सम्मानित जन व बुद्धिजीवी कार्यक्रम का लु उठाने को लेकर समारोह में डटे रहे. वहीं समारोह के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सारा महफिल रंगीन हो गया. इधर सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान सोना सिंह ग्रुप के साथी कलाकारों द्वारा एक से एक संगीत पर नृत्य प्रस्तुति कर की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम स्थल कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में शाम ए महफिल आनंदमयी हो गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रशासन की देखरेख में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पदाधिकारी गोपाल कृष्णन अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, कार्यक्रम में मंच संचालन बिहार की सुप्रसिद्ध एंकर स्वाती तिवारी के द्वारा बेहतरीन अल्फाजों में महोत्सव के मंच पर किया गया. वहीं कार्यक्रम में फ्यूचर विज कंपनी के डायरेक्टर मदन सिंह, नीरज सिंह, संजय सिंह, सुशांत राठौड़ की टीम के द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement