11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा फिट, गर्ल्स अनफिट व आदर्श को सुधार के लिए एक माह की मोहलत

सरौन : चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय चकाई का सोमवार को आरडीडीई एम मंसूर आलम ने औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय में सब ठीकठाक स्थिति पाया एवं उपस्थित शिक्षिकाओं की सराहना की. वहीं परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल एवं आदर्श मध्य विद्यालय में भारी […]

सरौन : चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय चकाई का सोमवार को आरडीडीई एम मंसूर आलम ने औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय में सब ठीकठाक स्थिति पाया एवं उपस्थित शिक्षिकाओं की सराहना की.

वहीं परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल एवं आदर्श मध्य विद्यालय में भारी अनियमितता मिली. आदर्श मध्य विद्यालय के जांच में असंतुष्ट होने पर आरडीडीई आलम ने प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद मोदी को मुख्य द्वार के गेट को लगवाने, शिक्षण कार्य कलाप, मध्याह्न भोजन में सुधार एवं शौचालय की मरम्मत कार्य को तीस दिनों के भीतर करने का निर्देश दिया.
वहीं प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल चकाई की निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने आरडीडीई को बताया कि हिंदी, केमिस्ट्री सहित अन्य कई विषयों की पढ़ाई के नहीं हो पाने के कारण हमलोगों सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा बताया कि पेयजल की समस्या है. आईडी कार्ड अभी तक हमलोगों को नहीं दिया गया है.
जिसके बाद आरडीडीई ने कहा कि जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. विदित हो कि बसपा नेता एवं अन्य लोगों द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय चकाई में भारी अनियमितता को लेकर जमुई जिलाधिकारी को शिकायत की गई. जिसके जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था. इस बाबत आरडीडीई एम मंसूर आलम ने बताया कि दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोषी शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा.
गांधी कथा वाचन को ले शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण
लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार एवं मंगलवार को गांधी कथा वाचन को लेकर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन, बीआरपी कुशदेव प्रसाद सिंह, शुशांत कुमार, संकुल समन्यवक लक्ष्मी कुमार तथा अनिता किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिसमें सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को महात्मा गांधी कथा वाचन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
जिसमें गांधी जी के जीवन से संबंधित नैतिक शिक्षा पर बल देने हेतु प्रत्येक विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्र एवं छात्राओं को बापू के पाती पुस्तक का वाचन पंद्रह मिनट किया जाना है. इसके अलावा प्रशिक्षण में षड रिपु, सात सामाजिक पापकर्म, एकांत, स्वास्थ की महत्ता व एकादस व्रत पर विस्तार से बताया गया.
सरकारी स्कूलों से हटाये जायेंगे अप्रशिक्षित शिक्षक : डीइओ
जमुई. जिले के सरकारी विद्यालय से अप्रशिक्षित शिक्षकों की छुट्टी किया जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु बताते हैं कि इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे शिक्षकों की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा बीते 31 जुलाई तक अप्रशिक्षित शिक्षकों को लेकर सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन उक्त अवधि तक शिक्षकों की सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण पुन: आगामी 30 अक्टूबर तक का तारीख निर्धारित किया गया है. जिसके मद्देनजर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके उपरांत विभाग के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा. बताते चलें कि शिक्षा विभाग के इस तरह की कार्रवाई से सैकड़ों शिक्षकों को अपना नौकरी गंवाना पड़ सकता है. जिससे शिक्षकों में हड़कंप मचा है.
विभागीय कार्रवाई की सूचना पर बिचौलिया हुआ सक्रिय : बताते चलें कि अप्रशिक्षित शिक्षक पर विभागीय शिकंजा कसने की सूचना पाते ही एक बार फिर बिचौलिया प्रवृति के लोग सक्रिय हो गए हैं. जो अप्रशिक्षित शिक्षकों को बचाने का प्रलोभन देकर अपना उल्लू सीधा करने में लग गये हैं. विदित हो कि इसके पूर्व से ही शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालय में अप्रशिक्षित शिक्षकों के बाबत तहकीकात को लेकर फोल्डर की मांग किया गया था.
जिसमें शिक्षकों के नियोजन से संबंधित पूरी जानकारी निहित रहता है. इसके माध्यम से विभाग को शिक्षकों के बाबत पूरी जानकारी मिल सकता था. लेकिन विभागीय निर्देश के बाबजूद भी अब तक विद्यालय में कार्यरत कई शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिल पाया है. अब देखना होगा की सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विभाग के द्वारा किया गया यह पहल कितना सार्थक हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें