झाझा : ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं एवं कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को पीडब्ल्यूआई रेलवे कार्यालय के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष (केंद्र) के मुरारी सिंह ने कहा कि हम लोगों का यह चेतावनी सप्ताह चल रहा है.
Advertisement
निगमीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
झाझा : ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं एवं कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को पीडब्ल्यूआई रेलवे कार्यालय के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद संघ के कार्यकारी अध्यक्ष (केंद्र) के मुरारी सिंह ने कहा कि हम लोगों का यह चेतावनी सप्ताह चल रहा […]
उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी 100 दिन कार्य की योजना में इंडियन रेलवे रोलिंग स्टॉक कंपनी बनाने के प्रस्ताव को वापस लें, कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों को निजी क्षेत्र में चलाए जाने के प्रस्ताव को तत्काल वापस ले, अंधाधुध निगमीकरण एवं निजीकरण पर रोक लगाया जाए, प्रिंटिंग प्रेस की बंदी रद्द की जाए के अलावा एक जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्ति पाए रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को पूर्ण सामाजिक सुरक्षा देने की लिए पुरानी पेंशन योजना को अविलंब लागू करें, उच्च ग्रेड के विभिन्न पदों की सीधी भर्ती के 10 प्रतिशत पदों को एलडीसीई ओपन टू ऑल के माध्यम से ट्रैक मेंन तथा अन्य सभी पे पर बहाली करें के अलावा विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. रेलवे कर्मचारी यूनियन नेता ने बताया कि रेलवे लगातार रेलवे कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है
जिसे अब रेलवे कर्मचारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 55 वर्ष आयु या 30 वर्ष की सेवा की समीक्षा कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का भय दिखाना रेलवे बंद करें नहीं तो रेलवे कर्मचारी आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी. यह चेतावनी सप्ताह 16 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगी. मौके पर राजेश कुमार सिन्हा, एन चक्रवर्ती, मंटू कुमार के अलावा कई रेलवे कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement