बरहट : जीआरपी ने मंगलवार सुबह जमुई रेलवे स्टेशन के एक नंबर यार्ड से एक 20 वर्षीय लड़की के शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा निवासी बेचन मंडल की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गयी है.
Advertisement
जमुई रेलवे स्टेशन से युवती का शव बरामद, हत्या की प्राथमिकी
बरहट : जीआरपी ने मंगलवार सुबह जमुई रेलवे स्टेशन के एक नंबर यार्ड से एक 20 वर्षीय लड़की के शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा निवासी बेचन मंडल की पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के बाबत मृतका की मां गीता देवी ने हत्या कर […]
घटना के बाबत मृतका की मां गीता देवी ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका की मां गीता देवी ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी पूजा की शादी बरहट थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मुन्ना रावत के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के साथ हुई थी.
जबकि छोटी बेटी काजल की शादी की बात बड़ा दामाद धर्मेंद्र के भाई कुंदन से चल रही थी. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार सुबह कुंदन ने काजल कुमारी को फोन कर जमुई आने को कहा तभी काजल उससे मिलने की बात कह घर से निकली थी. लेकिन देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर जब फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका मोबाइब बंद मिला.
फिर कुंदन के मोबाइल पर भी संपर्क किया, तो इसका मोबाइल भी बंद मिला. तभी हमलोग काजल के खोज में जमुई और फुलवरिया स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा दामाद धर्मेंद्र दिल्ली में रहकर काम करता है और पुत्री पूजा वर्तमान में गर्भवती होने के कारण मेरे मायके में हैं.
मंगलवार सुबह केदार नामक व्यक्ति का फोन आया और बोला की जमुई रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक लड़की की लाश है. सूचना मिलते ही हमलोग जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचकर काजल के शव को देखा.
मृतका की मां गीता देवी ने काजल की हत्या करने को लेकर कुंदन की मां सुमा देवी, भावी रखी देवी, बहन खुशबु देवी, त्रिलोकी रावत सहित अन्य कई लोगों पर मामला दर्ज करायी है. इस बाबत पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नामजद आरोपित सुमा देवी, कुंदन की बहन खुशबु देवी को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
मां ने बड़ी बेटी के ससुरालवालों पर लगाया हत्या करने का आरोप
बड़ी बेटी के देवर कुंदन से चल रही शादी की बात
सोमवार सुबह कुंदन ने ही काजल को फोन जमुई बुलाया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement