जमुई:बिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के गोसाइडीह गांव निवासी युवक की नवादा मेंभीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद उक्त गांव में मातम का माहौल पसर गया है. सोमवार दोपहर बाद युवक का शव उसके गांव लाया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गोसाइडीह गांव निवासी वासुकी गोस्वामी नामक युवक को बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने गंभीर रूप से पीटकर घायल कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस बाबत मृतक वासुकी गोस्वामी के बड़े भाई मंगर गोस्वामी ने बताया कि पांच दिन पहले मेरा भाई बासुकी गोस्वामी घर से निकला था तथा वह पंजाब में रह रहे मेरे दूसरे भाई के पास जा रहा था. हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कैसे नवादा पहुंच गया. लेकिन,गोस्वामी ने बताया कि मृतक वासुकी गोस्वामी मानसिक रूप से कमजोर था तथा वह कमाने के उद्देश्य से घर से निकला था. वहीं मृतक का शव लाये जाने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये हैं.
बच्चा चोर समझकर की थी पिटाई, इलाज के दौरान हुई थी मौत
बताते चलें कि बीते रविवार की दोपहर नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दयाली बीघा मोड़ और बस्ती बीघा के बीच स्थित फतेहपुर गांव के समीप स्थानीय लोगों द्वारा बच्चा चोर समझकर उक्त युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिसके बाद हिसुआ पुलिस ने उसे अचेत अवस्था में बरामद किया था तथा इलाज को लेकर नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था.
गौरतलब है कि एक ओर राज्य सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग रोकने के लिए तरह-तरह के व्यापक प्रचार-प्रसार और आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस को दिये जा रहे हैं. वहीं मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ती जा रही है. बच्चा चोर समझ कर कई लोगों की पिटाई अब तक हो चुकी है. अब देखना यह है कि इस घटना पर किस तरह से अंकुश लग पाता है.