जमुई : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार
जमुई : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसे लेकर पूर्व में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान प्रेम […]
इसे लेकर पूर्व में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान प्रेम प्रभात के रूप में हुई है. वह शेखपुरा जिले के कमरा गांव का रहने वाला बताया जाता है. इसे लेकर पूर्व में कमरा गांव के प्रेम प्रभात नाम के एक अन्य शिक्षक ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के पास इसकी शिकायत की थी.
उसने बताया था कि पूर्व में मैंने इकेरिया और पटना में दो जगहों पर शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था. पटना में मेरा चयन हो जाने के कारण मैंने एक इकेरिया में योगदान नहीं दिया. जिसके बाद उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से मेरे नाम पर बहाल होकर नौकरी कर रहा था.
इसे लेकर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु को मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया था. जिसके बाद डीईओ श्री हिमांशु के द्वारा जांच किए जाने के बाद यह पाया गया कि उक्त शिक्षक का दावा सही है तथा इकेरिया में कार्यरत शिक्षक फर्जी तरीके से दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहा है. जिसके बाद सदर थाना में उक्त शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तथा उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते बुधवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है तथा उन्होंने कहा कि उसे जेल भेजा जा रहा है. शेखपुरा गांव के कमरा निवासी पटना में कार्यरत शिक्षक प्रभात के दावे के बाद जब इकेरिया विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक के मामले की जांच की जा रही थी, तब जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पूछे गए सवालों के जाल में शिक्षक फंस गया.
जिसके बाद उसे फर्जी करार देते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में उसके आधार कार्ड की जानकारी पूछी गई पर वह नहीं बता सका. इसके बाद हमने उसके मैट्रिकुलेशन, इंटरमीडिएट तथा स्नातक पास करने वाले विद्यालय के नाम के बारे में भी पूछा गया, पर उन सब चीजों की सही जानकारी नहीं दे सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement