खैरा : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में मंगलवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा रही है.
Advertisement
खैरा उवि में स्मार्ट क्लास का किया गया शुभारंभ
खैरा : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में मंगलवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अच्छी […]
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों में नियमित पढ़ाई, प्रतिदिन शिक्षकों का आगमन तथा पाठ्यक्रम को पूरा किए जाने के कारण लोगों का आकर्षण निजी विद्यालयों की तरफ अधिक है तथा सरकारी विद्यालयों से उनका आकर्षण समाप्त हो गया है. इस कारण सरकार द्वारा यह एक बहुत अच्छी पहल की गई है.
इसमें आधुनिक तकनीक के माध्यम से बच्चों को 45 मिनट की क्लास दी जाएगी. जिसमें 25 मिनट उनको पाठ्यक्रम के बारे में बताया जाएगा. जबकि शेष 10 मिनट तक बच्चों से सवाल किए जाएंगे और बाकी समय में प्रतिदिन कक्षा में एसेसमेंट किया जाएगा और उसका रिजल्ट भी उसी दिन जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किए जाने के बाद ऐसा नहीं है कि शिक्षकों की अहमियत कम हो गई है.
अब भी वास्तविक पाठ्यक्रम को शिक्षकों को ही पढ़ाना होगा. साथ ही स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को अन्य जरूरी शिक्षा दी जा सकेगी. डीइओ श्री हिमांशु ने कहा मेरा विद्यालय मेरा मोबाइल एप से बच्चे अपने मोबाइल के माध्यम से प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही मेरा विद्यालय मेरा पेड़ कार्यक्रम के तहत उन्होंने बच्चों से कम-से-कम एक पेड़ लगाने की भी अपील की तथा पदाधिकारियों ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया. इससे पूर्व शिक्षकों ने बुके देकर पदाधिकारी का स्वागत किया तथा विद्यालय की शिक्षिका प्रिया कुमारी तथा शिक्षक शंभु राम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर डीपीओ श्याम नारायण दास, राकेश कुमार, विद्यालय प्रभारी सूरत प्यारी, स्मार्ट क्लास के मेंटर शिक्षक मो एहरार, नीरज
कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement