जमुई : राज्य सरकार के विकास आयुक्त सुभाष शर्मा और योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत प्राप्त राशि को जल्द से जल्द खर्च करके उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें.
Advertisement
जिले के स्कूलों में शीघ्र शुरू करें स्मार्ट क्लास
जमुई : राज्य सरकार के विकास आयुक्त सुभाष शर्मा और योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत प्राप्त राशि को जल्द से जल्द खर्च करके उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें. ताकि द्वितीय […]
ताकि द्वितीय किस्त की राशि केंद्र सरकार के द्वारा भेजा जा सके. उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के तहत स्मार्ट क्लास का संचालन और नक्सल प्रभावित विद्यालयों में खेल सामग्री का वितरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें.
आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करना सुनिश्चित करें और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ तथा एसएसबी के शिविर में मोर्चा और बैरक का निर्माण भी जल्द से जल्द करके उसका प्रतिवेदन समर्पित करें.
इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक भवन और यात्रीशेड का भी जल्द से जल्द निर्माण करें. अलग-अलग थाना में शौचालय और स्नानागार की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. कृषि विभाग के तहत मशरूम ग्राम का निर्माण अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करें और लोगों को मशरूम की खेती करने के लिए भी प्रेरित करें.
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल संचय की योजना के लिए अधिक से अधिक छोटे-छोटे डैम का निर्माण अलग-अलग क्षेत्रों में करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी छोटे-छोटे डैम का निर्माण करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी, जिला वन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement