जमुई : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को दिव्यांग जनों को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर एक नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया. जिसमें करीब एक सौ से अधिक लोगों की जांच किया गया. सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार उक्त शिविर लगाया गया था.
Advertisement
एक सौ दिव्यांगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
जमुई : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को दिव्यांग जनों को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर एक नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया. जिसमें करीब एक सौ से अधिक लोगों की जांच किया गया. सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार उक्त शिविर लगाया गया था. सीएस […]
सीएस डाॅ श्री दास ने बताया कि दिव्यांग जनों को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर विभिन्न तरह का जांच आवश्यक होता है. जिसे लेकर इएनटी चिकित्सक डाॅ धीरेंद्र प्रसाद सिंह, नेत्र चिकित्सक डाॅ थनीश कुमार तथा हड्डी रोग डा. मनीषी अनंत की देखरेख में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए लोगों का जांच किया गया.
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा ऐसे लोगों के गुजर बसर को लेकर पेंशन दिया जा रहा है. जिसमें उक्त प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसे लोगों को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर विभाग के द्वारा शिविर लगाकर लोगों का जांच किया जा रहा है. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र मुहैया कराया जा रहा है.
बिना जांच के लौटे दिव्यांग
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये शिविर में कई ऐसे दिव्यांगजन थे. जो बिना जांच के ही लौट गये. नगर क्षेत्र के भाटचक मुहल्ला निवासी नंद किशोर साव ने बताया कि मैं पूरे शरीर से दिव्यांग हूं. लोगों के द्वारा सुना था कि सोमवार को सदर अस्पताल में योग्य चिकित्सक की देखरेख में एक शिविर लगाया जायेगा.
जिसमें जांच करके हम लोगों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उसने बताया कि अब हम लोगों के लिए एकमात्र सहारा सरकार का प्रोत्साहन राशि है. जो बिना प्रमाण पत्र के नहीं मिल पायेगा. उसने कहा कि मेरे जैसे कई ऐसे लोग जो जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं. जांच नहीं हो सकी. चिकित्सक डाॅ मनीषी अनंत ने बताया कि दोपहर बाद 2:00 बजे तक आये सभी लोगों का जांच कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement