जमुई : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को योगदान दिया. इसके पश्चात उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया.
Advertisement
नवपदस्थापित जिला जज ने योगदान दे किया पौधरोपण
जमुई : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को योगदान दिया. इसके पश्चात उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया. नव पदस्थापित जिला जज श्री पांडेय ने बताया कि हम सबों को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण के कारण ही पृथ्वी पर […]
नव पदस्थापित जिला जज श्री पांडेय ने बताया कि हम सबों को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पर्यावरण के कारण ही पृथ्वी पर समस्त जीव-जंतुओं और मानव का अस्तित्व बना हुआ है. हमें सार्वजनिक स्थल और अपने आसपास खाली पड़ी जमीन पर अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. क्योंकि वृक्ष के कारण ही मौसम का चक्र संतुलित रहता है.
पौधारोपण के साथ-साथ हमें उनके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले न्यायालय परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी और सभी लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा. पुराने लंबित मामलों का जल्द-से-जल्द निष्पादन करने का भी प्रयास किया जायेगा.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, शब्बीर आलम, राकेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके शर्मा, एसडीजेएम नीरज कुमार त्यागी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण कुमार, दिवेश कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार पांडे, श्वेता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, कुमार सौरभ, कुमार कृष्णदेव, प्राधिकार सचिव महावीर प्रसाद, त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश हरेंद्र कुमार सिंह, मुंसिफ नरेंद्र कुमार यादव समेत दर्जनों न्यायालय कर्मी मौजूद थे.
पुलिस केंद्र में किया गया पौधरोपण
बरहट. पुलिस आरक्षी केंद्र के प्रगांन में डीएसपी मो. यूनुस के देखरेख में नशा विमुक्ति दिवस वृक्षारोपन किया गया. उन्होंने कहा कि नशा विमुक्ति समाज के लिए बहुत ही अच्छी पहल है और सभी लोगों को नशा से मुक्त होकर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण में भागीदारी देना चाहिए. नशा विमुक्ति से आने वाले नये पीढ़ी को नई ऊर्जा मिल सकेगा. मौके पर प्राची प्रवर नयन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement