जमुई : बीते रविवार देर रात जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सतायन मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
जमुई : बीते रविवार देर रात जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर सतायन मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पटना के बोरिंग रोड निवासी 32 वर्षीय चिंटू कुमार, लखीसराय जिला […]
जानकारी के अनुसार पटना के बोरिंग रोड निवासी 32 वर्षीय चिंटू कुमार, लखीसराय जिला के बड़हिया निवासी चिंटू राम तथा लखीसराय निवासी राजकुमार एक ही बाइक से जमुई स्थित कल्याणपुर मुहल्ला आ रहे थे. इसी दौरान उक्त मोड़ के पास जमुई की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक वाहन के चपेट में आकर तीनों बाइक सवार घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल को सदर अस्पताल जमुई लाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने पटना निवासी चिंटू कुमार को मृत घोषित किया. दो अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. चिकित्सक डाॅ अरविंद कुमार ने बताया कि युवक के शरीर से खून अधिक निकल गया था. जिस से उसकी मौत हो गई तथा दो को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल आ गए. जिसके क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. मृतक युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement