21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट क्लास से स्मार्ट बनेंगी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं

जमुई : जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास के बेहतर संचालन को लेकर बुधवार को वार्डन संचालिका को प्रशिक्षण दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी कृष्णा कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमें विद्यालय के वार्डन एवं एक शिक्षिका को शामिल किया गया था.उन्होंने बताया कि लेजर के माध्यम से दिए […]

जमुई : जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास के बेहतर संचालन को लेकर बुधवार को वार्डन संचालिका को प्रशिक्षण दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए संभाग प्रभारी कृष्णा कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमें विद्यालय के वार्डन एवं एक शिक्षिका को शामिल किया गया था.उन्होंने बताया कि लेजर के माध्यम से दिए गए प्रशिक्षण में यह बताया गया कि सरकार के निर्देशानुसार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलाना है.

जिसे लेकर बीते 6 जुलाई 2017 को जिलाधिकारी के द्वारा सदर एवं गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उद्घाटन किया गया था. संभाग प्रभारी ने बताया कि हालांकि इसे लेकर 41 विद्यालयों का चयन किया गया है.जहां विभाग के निर्देशानुसार उक्त कार्य किया जाना है. मौके पर लेखापाल अजय कुमार, सुनीता कुमारी, अभिमन्यु श्रीवास्तव, अभिषेक चंदेल, मीनाक्षी कुमारी, समीर कुमार, सत्या कामाक्षी, सुमन कुमारी, मनीष सिन्हा, प्रीति कुमारी, मीरा कुमारी, नीलम कुमारी, सोनी कुमारी, कुमकुम कुमारी सहित उन्नयन केंद्र के स्वयंसेवक एवं सेविका उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें