Advertisement
ठेकेदारी प्रथा रोकने के लिए जिलाधिकारी को दिया आवेदन
जमुई : नगर परिषद के सफाई कर्मी ने विभाग के द्वारा सफाई कार्य हेतु टेंडर निकाले जाने को लेकर दैनिक सफाई मजदूर यूनियन के बैनर तले जिलाधिकारी को आवेदन दिया. जानकारी देते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष संजीव पासवान एवं सचिव पिंकू हरिजन ने बताया कि हम लोग करीब दो सौ की संख्या में सफाई कर्मी […]
जमुई : नगर परिषद के सफाई कर्मी ने विभाग के द्वारा सफाई कार्य हेतु टेंडर निकाले जाने को लेकर दैनिक सफाई मजदूर यूनियन के बैनर तले जिलाधिकारी को आवेदन दिया. जानकारी देते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष संजीव पासवान एवं सचिव पिंकू हरिजन ने बताया कि हम लोग करीब दो सौ की संख्या में सफाई कर्मी बीते कई वर्षों से कार्यरत हैं और कुशलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं.
यूनियन के सदस्यों ने बताया कि हम लोग को जानकारी मिला है कि नप के द्वारा सफाई कार्य हेतु ठेकेदारी निकाला गया है. जो हम लोगों के साथ अन्याय करने की बात होगी. लोगों ने बताया कि हम लोग झुग्गी झोपड़ी में रखकर सफाई करते हैं. बावजूद इस कार्य को ठेकेदारी हो जाने से हम लोग का काम बंद हो जायेगा.
लोगों ने कहा कि अगर सफाई मजदूरों का ठेकेदारी किया गया तो हम लोग बाध्य होकर मजदूर आंदोलन एवं हड़ताल के लिए मजबूर हो जायेंगे. मौके पर चंदन मेहतर, राजू मेहतर, रामजी मेहतर, बंटी डोम, विकी डोम, अशोक मेहतर, बंगाली मेहतर सहित दर्जनों की संख्या में दैनिक सफाई मजदूर यूनियन के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement