21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर ने पदाधिकारियों को बताये काम करने के गुर, दिये निर्देश

खैरा : प्रखंड के पदाधिकारियों को काम करने के गुर सिखाने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रखंड-अंचल मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना शुरू कर दिया है. खैरा प्रखंड के मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मो. अतहर गुरुवार सुबह प्रखंड कार्यालय […]

खैरा : प्रखंड के पदाधिकारियों को काम करने के गुर सिखाने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रखंड-अंचल मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना शुरू कर दिया है. खैरा प्रखंड के मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मो. अतहर गुरुवार सुबह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बैठक कर पदाधिकारियों को काम करने के गुर सिखाए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ससमय कार्य करने को लेकर आवश्यक जानकारी दी.

मौके पर उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित स्वच्छ भारत मिशन अभियान को हर हाल में सफल बनाना है. जो लाभुक शौचालय का निर्माण करवा लिये है और उन्हें सहायता राशि नहीं मिल सका है. ऐसे लाभुकों को चयन को लेकर प्रत्येक पंचायत में पांच-पांच शिक्षकों की टीम का गठन किया गया है, जो अपनी जांच रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे. आगामी 15 जून तक ऐसे सभा लाभार्थियों की राशि का भुगतान कर दिया जाना है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा कि निर्धारित तिथि तक लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन सरकार का बहुत महत्वपूर्ण अभियान है और इसकी सफलता के लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. मौके पर भोला कुमार, रजनीश कुमार सिंह, लोकेश कुमार सिंह सहित नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें