जमुई : जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के गुगुलडीह पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लोगों ने मुखिया देवेंद्र रावत, वार्ड सदस्य दुखन मांझी और वार्ड सचिव संतोष साह की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
ग्रामीणों ने मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव की मनमानी को ले दिया आवेदन
जमुई : जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के गुगुलडीह पंचायत के वार्ड नंबर 8 के लोगों ने मुखिया देवेंद्र रावत, वार्ड सदस्य दुखन मांझी और वार्ड सचिव संतोष साह की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना […]
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत न तो नल जल योजना और न ही शौचालय का काम हुआ है. हम लोगों ने जब इसकी शिकायत मुखिया, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव से की तो इन लोगों ने कहा कि तुमलोगों के वार्ड में कोई काम नहीं होगा और हम लोग तुम्हारे मोहल्ले में कोई काम नहीं कराएंगे.
तुम लोगों को इसकी शिकायत जहां करनी है करो, इससे हम लोगों का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए मुखिया, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर कानूनी कार्रवाई करने का मांग की है. साथ ही हर घर नल जल योजना और शौचालय निर्माण योजना के तहत काम कराने का भी मांग की है ताकि सभी ग्रामीणों का कल्याण हो सके और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिल सके. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement