Advertisement
सदर अस्पताल में चिकित्सक ने गर्भवति के पेट से ट्यूमर निकाल बचायी जच्चा-बच्चा की जान
जमुई : बीते शनिवार देर शाम सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ शालिनी ने ऑपरेशन कर एक गर्भवती महिला के पेट से ट्यूमर निकाल कर सफल प्रसव करायी. जिसे देख मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर गांव निवासी राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया […]
जमुई : बीते शनिवार देर शाम सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ शालिनी ने ऑपरेशन कर एक गर्भवती महिला के पेट से ट्यूमर निकाल कर सफल प्रसव करायी. जिसे देख मरीज के परिजनों ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया.
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर गांव निवासी राजेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को आवश्यक जांच के बाद पता चला कि इसके गर्भाशय नली के पास ट्यूमर है.
चिकित्सक के द्वारा शरीर में खून की कमी भी बताया गया. जिससे हम लोग चिंतित हो गये. तभी इलाज कर रही महिला चिकित्सक डॉ शालिनी ने भरोसा दिलाते हुए कही कि मेरा अथक प्रयास होगा कि आपकी पत्नी का शल्य क्रिया सफल होगा.
अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह की देखरेख में डॉ शालनी और उनकी टीम ने अपना कार्य कर मेरे पत्नी कि गर्भाशय के पास से करीब 20 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाल कर सुरक्षित प्रसव भी करायी. वर्तमान में मेरी पत्नी तथा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.
जच्चे-बच्चे की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है कार्यक्रम
महिला चिकित्सक ने बताया कि सरकार के द्वारा जच्चे-बच्चे की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, महिला-पुरुष बंध्याकरण सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसकी जागरूकता को लेकर शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम भी चलाया जाता है.
जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है. उन्होंने गर्भ धारण करने वाली माता से सरकार के द्वारा सदर अस्पताल में चलायी जा रही योजना से लाभ उठाने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement