कुमार सौरभ, गिद्धौर : कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, पर थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शराबबंदी के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है.
Advertisement
गिद्धौर थाना क्षेत्र में खुलेआम चल रही शराब की भट्ठी, धंधेबाज शराबबंदी को दे रहे चुनौती
कुमार सौरभ, गिद्धौर : कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, पर थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने शराबबंदी के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले मौरा गैरमजरूआ महादलित टोला में शराब निर्माण की सूचना पर जब प्रभात खबर […]
दरअसल, थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले मौरा गैरमजरूआ महादलित टोला में शराब निर्माण की सूचना पर जब प्रभात खबर संवाददाता ने उक्त मोहल्ले में जाकर जब इसकी पड़ताल की तो बहुत ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है.
जैसा कि तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से शराब निर्माण किया जा रहा है. जबकि राज्य सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर शराबबंदी का सख्ती से पालन को लेकर कड़े कानून बनाये गए हैं.
शराब कारोबरियों पर लगाम लगाने को लेकर पंचायत के लेकर प्रखंड स्तर तक संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को भी शराब बंदी के नियंत्रण को लेकर कई दिशा निर्देश व आवश्यक सुझाव भी जिला के वरीय पादधिकारियों द्वारा दिया जा चुका है.
लेकिन इन तमाम कवायदों के बावजूद इलाके में शराब कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से बिना किसी प्रशासनिक भय के देशी शराब का कारोबार यहां बड़ी तेजी से फल फूल रहा है व प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की दर्जनों भट्ठियां बेरोकटोक फल फूल रही हैं. हैरत की बात तो यह है कि बीते कई महीनों से इस इलाके में शराब निर्माण में लगे शराब माफिया खुलेआम देशी शराब की भट्टी चला रहे हैं. बावजूद इसके वर्तमान समय में मजबूत प्रशासनिक तंत्र को इसकी भनक भी नहीं लग रही.
शराबबंदी के ताजा हालात पर गौर करें तो स्थिति यह है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कच्चे शराब निर्माण का धंधा लघु उद्योग की तरह अपना पांव पसारता जा रहा है.
बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि किसी भी हाल में शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सूचना मिलने के बाद उक्त मुहल्ले में छापेमारी दल को भेजा गया है, इसके अलावे अगर इस मामले में किसी की भी लापरवाही सामने आयेगी उन पर कार्रवाई की जायेगा.
इन इलाकों में चलती है चोरी छिपे शराब की दर्जनों भट्ठियां
प्रखंड क्षेत्र के निचली सेवा, मौरा गैरमजरूआ कोल्हुआ ललमटिया, कुंधुर पूर्वी गुगुलडीह रतनपुर आदि पंचायत के इलाकों में प्रशासनिक शिथिलता के चिन्हित स्थलों पर गुप्त तरीके से देशी शराब निर्माण कारोबार बदस्तूर जारी है.
एकांत सुनसान जगहों पर बांस फूस से अपना आशियाना तैयार कर ये माफिया इन ठिकानों पर बेधड़क देशी शराब निर्माण कर मोटी कीमतों पर बिक्री कर शराब का कारोबार जारी है. खैर जो भी हो इन देशी शराब के अड्डों पर सुलगने वाले कच्ची शराब की लत से इस इलाके के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं.
ग्रामीणों में चिंता का विषय बना है शराबबंदी में देशी शराब निर्माण कारोबार
इलाके के कई ग्रामीणों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुलिस सब जानती है बावजूद इसके इन शराब माफियाओं एवं कारोबारियों ओर कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं होती. जिससे इन इलाकों में शराब धंधे में लगे कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. (
ग्रामीण बताते हैं कि इस तरह से अवैध शराब का कारोबार किया जाना यह दिखाता है कि या तो पुलिस इस मामले में पंगु बनी हुई है या तो पुलिस की मिलीभगत से इस तरह का कारोबार किया जा रहा है. पर इससे नुकसान सिर्फ आम आदमी का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement