21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान दर्जनों प्रखंड कर्मी अनुपस्थित, होगी कार्रवाई

लक्ष्मीपुर : गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी लखिंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दर्जनों प्रखंड कर्मी अनुपस्थित पाए गए. दरअसल, अनुमंडलाधिकारी श्री पासवान आयुक्त को रिसीव करने सुबह 10:15 बजे लक्ष्मीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 10:15 बजे तक प्रखंड कार्यालय में एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे. जब उन्होंने […]

लक्ष्मीपुर : गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी लखिंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दर्जनों प्रखंड कर्मी अनुपस्थित पाए गए. दरअसल, अनुमंडलाधिकारी श्री पासवान आयुक्त को रिसीव करने सुबह 10:15 बजे लक्ष्मीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 10:15 बजे तक प्रखंड कार्यालय में एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे.

जब उन्होंने इसकी तहकीकात की तो उस वक्त प्रखंड नाजिर बिभूति पोद्दार, प्रवीण कुमार एवं सफाई कर्मी छोटेलाल राम ही मौजूद थे. बाकी के सभी कर्मी अनुपस्थित थे. बीडीओ एवं सीओ भी अनुपस्थित थे.
उन्हें जानकारी मिली की दोनों पदाधिकारी बीडीओ एवं सीओ कमिश्नर की बैठक में जमुई गए है. 10:45 तक कर्मी के नहीं आने से अनुमंडलाधिकारी ने सभी कर्मी की उस दिन की हाजरी काटते हुए कार्रवाई करने की बात कही. प्रखंड में कुल 24 प्रखंड कर्मी है. उस वक्त तक आरटीपीएस कार्यालय का दरवाजा भी नहीं खुला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें