जमुई : सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मनमानी अब नहीं चलेगी. विभाग ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सरकार ने विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने को लेकर मिल रही शिकायत को गंभीरता से लिया है.
Advertisement
नोटिस बोर्ड पर चिपकायी जायेगी अनुपस्थित शिक्षकों की तस्वीर
जमुई : सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मनमानी अब नहीं चलेगी. विभाग ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि सरकार ने विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने को लेकर मिल रही शिकायत को गंभीरता से लिया है. विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय […]
विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का फोटो नोटिस बोर्ड पर चिपकाने का भी आदेश दिया है. अनुपस्थित शिक्षक का फोटो विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर चिपकाने पर स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों को इसकी सूचना मिल सकेगी और लगातार शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध विभाग में भी शिकायत कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर शिक्षकों की रंगीन फोटो चिपकाने के अलावा उनका नाम भी अंकित करना अनिवार्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि जो शिक्षक विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति में दिलचस्पी नहीं रखते हैं.
उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जायेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा यह कदम शिक्षा अधिकार कानून के तहत उठाया गया है. इसके साथ ही आदेश के अनुपालन की जानकारी तुरंत राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement